अंतर्राष्ट्रीयराष्ट्रीय

पूर्व अटल के जन्मदिवस पर PM मोदी ने देश के नौ करोड़ किसानों को दी बड़ी सौगात 

देहरादून से शिवराज राणा की रिपोर्ट: आज भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की 96 वी जयंती है । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी । आज सुबह भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने-अपने मंडलों में बूथों,एवं शक्ति केंद्रों में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया । महानगर कार्यालय में महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट सहित कई प्रमुख कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी बाजपेई जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की ,और उन्हें याद किया। उसके बाद पवेलियन ग्राउंड में सरकार द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वर्चुअल के माध्यम से सभा को संबोधित किया।

अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री रावत ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई को याद करते हुए कहा कि अटल जी का जन्मदिन हम सुशासन दिवस के रूप में मना रहे हैं । अटल जी को एक महान नेता बताते हुए उन्होंने कहा कि उनके जन्मदिन के अवसर पर आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को बहुत बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। जिसका फायदा उत्तराखंड के किसानों को भी मिलने जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज अटल जी के जन्म दिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के नौ करोड़ किसानों को 18 हजार करोड़ रुपए की धनराशि सीधे किसानों के खाते में देने जा रही है। अपने प्रदेश के 8 लाख 27 हजार किसानों के खाते में 165 .35 करोड़ रुपए का फायदा मिलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार और उनकी सरकार किसानों के हित में कार्य कर रही है । किसान कानून किसानों के हित में है । मुख्यमंत्री रावत ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष किसान बिल पर भ्रम फैला रहा है। और इस पर राजनीतिक रोटियां सेंक रहा है । किसान भाइयों को गुमराह करने का जो कार्य विपक्ष कर रहा है उसमें वह सफल नहीं हो पाएंगे ।

उन्होंने कहा कि हम जय जवान जय किसान जय विज्ञान पर विश्वास करते हैं । मोदी सरकार सबका साथ सबका विश्वास और सबका विकास पर ध्यान दे रही है। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि प्रदेश में किसानों को बिना ब्याज के तीन लाख तक की धनराशि का लोन दिया जा रहा है। वही स्वयं सहायता समूह को यह राशि 5 तक दी जा रही है । जिसमें किसान अपनी आवश्यकता को पूरा कर सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा गन्ना किसानों का पूरा भुगतान किया जा चुका है। हमारी सोच पूरी तरह स्पष्ट है । वर्चुअल के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री को भी लोगों ने ध्यान से सुना । इससे पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा सांसद नरेश बंसल और विधायकों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम को रेखा वर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर सुनील उनियाल ‘गामा’ ने की।

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ,राजपुर के विधायक खजान दास, कैंट विधानसभा के विधायक हरबंस कपूर ,मसूरी विधायक गणेश जोशी ,धर्मपुर के विधायक विनोद चमोली ,प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल, प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल, महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट ,प्रदेश मंत्री मधु भट्ट, राजेश शर्मा ,महानगर सह मीडिया प्रभारी गिरिराज उनियाल, महिला मोर्चा के अध्यक्ष कमली भट्ट, किसान मोर्चा के महानगर अध्यक्ष राजेश कंबोज ,भाजपा नेता वीर सिंह पंवार ,युवा मोर्चा के अध्यक्ष अंशुल चावला के अलावा बड़ी संख्या में पार्षद महानगर और प्रदेश के पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ताओं के अलावा अधिकारी /कर्मचारी मौजूद रहे और कई किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *