उत्तराखंड

30 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

सितारगंज से चरन सिंह की रिपोर्ट: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर द्वारा नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर के निर्देशन में सी०ओ०सितारगंज तथा कोतवाल सितारगंज के नेतृत्व में सरकड़ा चौकी प्रभारी द्वारा गस्त के दौरान जनता फार्म तिराहा होते हुए किच्छा रोड़ की तरफ आर०के०ढाबे के पहले पहुँचे ही थे कि एक सदिग्ध व्यक्ति 35 वर्षीय नन्हे बाबू कश्यप पुत्र भगवानदास कश्यप निवासी वार्ड नं०-24 बदायू थाना सिविल लाइन जिला बदायू उ०प्र०सितारगंज की ओर जाते देखा जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 51.30 ग्राम अवैध स्मेक बरामद हुई।!

आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह बदायू का रहने वाला है और ढाबो में काम करता है और बदायू क्षेत्र से स्मेक इकठ्ठी करके इस क्षेत्र में बेचता है। पुलिस ने आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और आरोपी को न्यायालय पेश किया जा रहा है।पकड़ने वाली पुलिस टीम में सरकड़ा चौकी इंचार्ज हरविंदर कुमार,का०बलबंत सिंह,का०दीपक जोशी आदि थे।

इधर सिसौना पुलिस चौकी के का०बलबंत सिंह तथा का०भूपेंद्र प्रसाद ने गल्फार काटे से 40-50 मीटर की दूरी पर एक सदिग्ध व्यक्ति 32 वर्षीय केहर सिंह पुत्र खेमकरन निवासी ग्राम आसपुर थाना जहानाबाद जिला पीलीभीत उ०प्र० को 30 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम दफा 60 में मुकदमा पंजिकत करके न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *