पहले चरण में 54000 लोगों की वैक्सीनेशन
प्रदेश के 33 टीकाकरण स्थल चयनित कर लिए गए हैं. जहां पहले चरण में टीकाकरण अभियान किया जाएगा . इसमें हरिद्वार देहरादून और उधम सिंह नगर में चार-चार सेंटर तैयार किए गए हैं जबकि नैनीताल में तीन और बाकी जनपदों में दो सेंटर स्थापित किए गए हैं. टीकाकरण अभियान के नोडल ऑफिसर एनएचएम डायरेक्टर डॉ सरोज नैथानी ने कहा कि हरिद्वार देहरादून और उधम सिंह नगर में चार-चार स्थान का चयन टीकाकरण के लिए किया गया है.
प्रदेश के अन्य 10 जनपदों में दो-दो स्थान टीकाकरण के लिए चयनित किए गए हैं. नोडल ऑफिसर ने कहा कि सभी टीकाकरण स्थलों पर सौ सौ लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. पहले चरण में प्रदेश के लगभग 54000 लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा.
कुंभ मेले से पहले हरिद्वार के सभी हेल्थ वर्करों का वैक्सीनेशन
राज्य सरकार की पहले ही तय कर चुकी है कि कुंभ मेले से पहले हरिद्वार में सभी हेल्थ वर्करों को इस वैक्सीन को लगाया जाएगा. बड़ी बात यह है कि फिलहाल कल से शुरू हो रहे वैक्सीनेशन के लिए हेल्थ केयर वर्कर को ही चिन्हित किया गया है. जबकि यह तय कर लिया गया है कि जिन भी हेल्थ केयर वर्कर को यह डोज दी जाएगी उन्हें 28 दिन बाद दूसरी डोज भी मिलेगी, ताकि एक व्यक्ति को पूरी तरह से वैक्सीनेशन दिया जा सके.
टिहरी में भी पूरी हुई तैयारियां
टिहरी जिले के जिला अस्पताल बौराड़ी और सुमन चिकित्सालय में प्रथम चरण में 3 हजार दो सौ बाइस हेल्थवर्कर को वैक्सीन लगाई जाएगी. मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुमन आर्य ने बताया कि जिले में 5855 हेल्थवर्कर हैं. शासन से हमें 7160 वेक्सीन की डोज मिली हैं. पहले चरण में 3222 हेल्थ वर्करों को यह डोज लगाई जाएगी. दूसरे चरण में भी इन्हें ही डोज दी जाएगी.
पौड़ी में पहले चरण में 3340 लाभार्थियों का वैक्सीनेशन
चिकित्सालय पौड़ी व बेस अस्पताल कोटद्वार में 16 व 18 जनवरी को स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. जिसका वैब कास्टिंग भी की जानी है. स्वास्थ विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 16 और 18 जनवरी को पौड़ी और कोटद्वार में वैक्सीनेशन लगाई जानी है. जिसको लेकर उनकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सीएमओ पौड़ी डा.
मनोज शर्मा ने बताया कि कोटद्वार बेस अस्पताल में 158 व जिला चिकित्सालय पौड़ी में 128 कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जानी है. दोनों टीकाकरण स्थानों पर एक-एक डाक्टर, स्टाफ नर्स व चुतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का टीकाकरण किया जायेगा. जिसका एक मिनट का वीडियो बनाया जाना है. उन्होंने बताया कि जनपद को वैक्सीन की 7670 डोज मिल गई हैं.पहले चरण में कुल 3340 लाभार्थियों ( हेल्थ केयर वर्कर) का टीकाकरण किया जाएगा.
सितारगंज में जनप्रतिनिधियों और धर्मगुरुओं के साथ बैठक
उधम सिंह नगर के सितारगंज में एसडीएम मुक्ता मिश्रा ने बताया 16 जनवरी से पूरे देश के साथ सितारगंज में भी कोरोना वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा. सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. उसके बाद फ्रंटलाइन वर्करों को टीका लगाया जाएगा.
उन्होंने बताा कि विभिन्न माध्यमों से प्रशासन को पता चला है कि वैक्सीन को लेकर आम जनता में विभिन्न प्रकार की भ्रांतियां फैली हुई हैं. उन भ्रांतियों को दूर करने के लिए आज स्थानीय जनप्रतिनिधियों और धार्मिक गुरुओं के साथ मीटिंग कर वैक्सीनेशन को लेकर उनके जो भी सवाल थे उन्हे दूर किया गया है.
काशीपुर में भी पुख्ता है तैयारियां
काशीपुर स्वास्थ्य विभाग के सीएमएस डॉ. पीके सिन्हा ने बताया कि यहां टीकाकरण की पूरी तैयार कर ली गई है. अस्पताल को 20 बॉयल इसमें 200 डोज वैक्सीन उपलब्ध हो गई है. 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया जाएगा. इसमें सर्वप्रथम स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए काफी हद तक संसाधनों को जुटाया जा चुका है. प्रशिक्षण आदि का काम भी पूरा हो चुका है.