Skip to content
रिपोर्ट- मुकेश कुमार: मोटाहल्दू(नैनीताल)तीनपानी बाइपास में रेलवे क्रॉसिंग के पास मोतीनगर के फत्ताबंगर निवासी विपिन (31) पुत्र गुलाब सिंह गौलापार स्थित ससुराल में आयोजित विवाह समारोह से वापस घर लौट रहा था। इस बीच वह एक बेकाबू डंपर की चपेट में आ गया। डंपर के पिछले टायर की चपेट में आकर वह बुरी तरह कुचल गया। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। मृतक की इसी वर्ष 25 अक्टूबर को शादी हुई थी।