केदारनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर, हेलीसेवा के लिए शुरू हुईं ऑनलाइन बुकिंग, जाने कैसे होगी बुकिंग और कितना होगा किराया…
केदारनाथ के लिए हेली सेवा नौ अक्तूबर से शुरू होगी। हेलीसेवा के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्रारंभ हो गई हैं। उकाडा ने यात्रियों के लिए एसओपी भी जारी कर दी है।कोरोना के चलते अब तक केदारनाथ के लिए हेलीसेवा प्रारंभ नहीं हो पाई थी। राज्य सरकार से अनुमति मिलने के बाद उकाडा ने चयनित ऑपरेटर को अब हेलीसेवा प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान कर दी है।इससे पहले डीजीसीए की टीम हैलीपैड और अन्य सुविधाओं का निरीक्षण करेंगी।
उकाडा के सीईओ आशीष चौहान के मुताबिक छह से आठ अक्तूबर के बीच डीजीसीए की टीम सभी हैलीपैड्स का निरीक्षण करेगी, इसके बाद डीजीसीए की अनुमति मिलने पर हवाई सेवा प्रारंभ कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सारा काम आठ अक्तूबर तक पूरा होने की उम्मीद है, इसलिए नौ अक्तूबर से सेवाओं प्रारंभ करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी प्रारंभ कर दी गई है। यात्री किराया पहले से ही तय है। उन्होंने यात्रियों से एसओपी का पालन करने की अपील की है।
ऑनलाइन बुकिंग
https://heliservices.uk.gov.in
किराया
गुप्तकाशी से – 3875
फाटा से – 2360
सिरसी से – 2340