Skip to content
सितारगंज से चरन सिंह की रिपोर्ट: कृषि उत्पादन मंडी सितारगंज में सब्जी के आढ़तियों में मंडी अधिकारियों के द्वारा थोक विक्रेताओं की दुकानों के सामने ही मंडी के अंदर ही फड़ लगाकर फुटकर सब्जी विक्रेताओं को भारी रिश्वत लेकर फुटकर लाइसेंस बना देने को लेकर भारी रोष पनप रहा है।
सब्जी के थोक आढ़तियों का कहना है कि मंडी के एक बड़े अधिकारी द्वारा रिश्वत लेकर लगभग दर्जन भर फुटकर सब्जी विक्रेताओं को मंडी के अंदर ही फड़ द्वारा फुटकर दुकानें लगाने के लाइसेंस दे दिए गए हैं। जिससे की मंडी में आने-जाने वाले सब्जी के फुटकर विक्रेताओं को थोक में सब्जी लेने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।क्योकि सड़को पर भी भारी अतिक्रमण किया जा रहा है।
लोगो को मंडी की सड़कों पर आवाजाही में भी भारी दिक्कते आ रही है। क्योंकि लोग मंडी से ही 1-1 किलो सब्जी लेकर जा रहे हैं। जिससे कि थोक आढ़तियों को अपना थोक में माल बेचने में भारी दिक्कतें आ रही हैं। क्योकि अब फुटकर सब्जी विक्रेताओं की बाजार में लगी सब्जी की दुकानों पर भी बिक्री पर भारी फर्क पड़ने लगा है।
सब्जी के थोक आढ़तियों की मांग है कि ऐसे फुटकर सब्जी विक्रेताओं को मंडी के अंदर के फुटकर सब्जी लाइसेंस निरस्त करके बाहर के ही फुटकर सब्जी बेचने के लाइसेंस दिए जाएं।उनके द्वारा चेताया गया कि अगर हमारी मांग नही मानी गयी तो ऐसे भष्ट अधिकारी के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ा जायेगा।इस मौके पर विरोध करने वाले थोक आढ़तियों में बाबू मिया,संजय कुमार,बाबू राम मौर्या,अक्षय अरोरा मन्नी,नदीम अहमद,सलीम अहमद,सादिक,नरेश बाबू,मुकीम सहित दर्जनो शामिल थे।