Skip to content
लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट:
लालकुआं में उत्तर प्रदेश के नोएडा गोतमबुद्व नगर निवासी ग्यारहवीं की छात्रा के पिता ने बिन्दूखत्ता के एक कथित तांत्रिक पर उसकी नाबालिक पुत्री से छेड़छाड़ अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है आरोपी तांत्रिक उसके लालकुआं बिन्दूखत्ता स्थित ससुराल के पड़ोस में ही रहता है।
पिडिंत का आरोप है कि बिंदुखत्ता से नोएडा में पूजा करने आए तांत्रिक ने उसकी नाबालिग पुत्री को अकेला देख उसके साथ छेड़छाड़ की इधर पिडिंत की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के नोएडा गोतमबुद्व नगर में ग्यारहवीं कि छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है यहा छेड़छाड़ लालकुआं कोतवाली क्षेत्र बिंदुखत्ता के शीशम भुजिया निवासी कथित तांत्रिक भास्करानन्द तिवारी पुत्र लक्ष्मी दत्त तिवारी ने की है।
इधर पिडिंत के पिता ने तांत्रिक पर उसकी पुत्री से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है पीड़ित के पिता की शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है ये उत्तर प्रदेश के नोएडा गोतमबुद्व नगर का है। इधर कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि पिडिंत के पिता की मिली शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है तथा कार्रवाई के लिए संबंधित थाने उत्तर प्रदेश को ट्रांसफर कर दिया जायेगा।
ये मामला सामने तब आया जब पीड़ित छात्रा बिन्दूखत्ता पहुंची और उसने अपने परिवार को घटना की पूरी आपबीती बताई जिसके कोतवाली पहुंचे परिजनों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कि मांग को लेकर लिखित शिकायत पत्र दिया है फिलहाल ने पुलिस मामला दर्ज कर लिया है जिसकी जांच के लिए सम्बंधित थानो को भेज दिया है।