Skip to content
ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून: राजधानी देहरादून से एक बड़ी ख़बर सामने आ ई है। जहां राजधानी देहरादून के बसंत विहार में एक दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। बसंत विहार थाना क्षेत्र के हरबंशवाला में गद्दे की दुकान में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी.
हालांकि सूचना मिलने के करीब एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग बुझाने का काम किया. आग लगने से काफी नुकसान होने की आशंका है. हरबंशवाला में रहीस की गद्दे की दुकान में आग लग गई. दुकान में आग लगने से आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी के आने से पहले ITBP के जवान अनीस अली ने हिम्मत दिखा कर स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग बुझाने का काम किया.
सूचना देने पर करीब 1 घंटे के बाद फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाया. आग लगने से दुकानदार रहीस को काफी नुकसान हो गया. थाना बसंत विहार प्रभारी नत्थी लाल उनियाल ने बताया कि दुकान में शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगी है. 50 गद्दे व एक मशीन, एक जरनेटर जल कर राख हो गये. वहीं, इस हादसे में किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.