देहरादून: स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी से जुड़ी बड़ी ख़बर! पढ़िए विस्तार से…
ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून: देशभर के साथ ही उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन नए मामले सामने आने से आमजन के साथ ही सरकार भी चिंतित है। वहीं राजधानी देहरादून में संक्रमण के सबसे अधिक मामले देखने को मिल रहे हैं।
हालांकि, कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए नियम-कायदे भी बनाए गए हैं, जिनका सख्ती से पालन कराया जा रहा है। बावजूद इसके नए मामलों में कुछ खास कमी नहीं आ रही है। दरअसल कोविड-19 को लेकर लगातार बैठकें कर रहे स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी भी अब कोरोना संक्रमित हो गए हैं. अमित नेगी की पिछले कुछ दिनों से तबीयत खराब बताई जा रही थी. जिसके बाद उनका कोविड-19 टेस्ट किया गया था. इसकी रिपोर्ट में अब वे पॉजिटिव पाए गए हैं.
राज्य में स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उनका सैंपल कोरोना जांच के लिए मंगलवार सुबह लिया गया था। उनकी रिपोर्ट में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। 496 नए लोग संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना के नए मामले पांच सौ से नीचे रहे, हालांकि मौत के आंकड़े में कोई ज्यादा फर्क नहीं है।
आपको बता दें कि इससे पहले स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उप्रेती और उनके पति भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते लगातार स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी कोरोना से जुड़ी तमाम बैठकें ले रहे थे. स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी राज्य में कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारियों पर अधिकारियों के साथ चर्चा कर वैक्सीनेशन को लेकर भी लगातार बैठक कर रहे थे.
हालांकि ऐसे में पहले महानिदेशक अमिता उप्रेती के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी का स्वास्थ्य खराब होने के बाद उनका टेस्ट किया गया था. स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद वे होम आइसोलेट हो गए हैं.