उत्तराखंड

मौसम केंद्र: कई क्षेत्रों में दो दिन बारिश व बर्फबारी की संभावना

ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून: उत्तराखंड में सर्दी का सितम जारी है. पहाड़ों में भारी बर्फबारी से मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप है. ऐसे में लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हैं. लोग ठंड को दूर भगाने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.

बता दें कि इस सीजन में पहली बार गुरुवार से कोहरे की शुरुआत हुई, जिसके बाद ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश के कई इलाकों में 27 और 28 दिसंबर को हल्की बारिश हो सकती है। वहीं शनिवार को राजधानी देहरादून में धूप खिली रही।

मौसम केंद्र के अनुसार 27 और 28 दिसंबर को गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की बारिश होगी। वहीं, अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ भी गिर सकती है। शनिवार को मौसम साफ रहेगा और लगभग सभी जगह सुबह से ही अच्छी धूप खिली रहेगी।

दरअसल क्रिसमस के मौके पर शुक्रवार को औली पर्यटकों से गुलजार रहा। औली में बर्फ कम होने पर पर्यटकों बर्फ देखने के लिए गोरसो जाना पड़ा। पूरे दिन यहां पर्यटकों की चहलकदमी बनी रही।

हालांकि औली में हर साल क्रिसमस से नए साल तक पर्यटकों की भीड़ रहती है। इस साल भी क्रिसमस पर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे, लेकिन इस साल कम बर्फबारी होने के कारण औली की बर्फ पिघल चुकी है। औली के ऊपर गोरसो में पड़ी बर्फ देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक वहां पहुंचे।

पर्यटक दिनभर यहां बर्फ में खेलते रहे। पर्यटकों की अच्छी आमद को देखकर व्यवसायियों के चेहरे भी खिले रहे। उधर जीएमवीएन के प्रबंधक नीरज उनियाल का कहना है कि निगम के सभी होटल चार जनवरी तक फुल हैं। वहीं पर्यटन व्यवसायी संतोष कुमार ने कहा कि पर्यटक तो पहुंच रहे हैं, लेकिन इस साल बर्फ नहीं है। बर्फ होती तो पर्यटक और भी ज्यादा तादात में पहुंचते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *