उत्तराखंड

24 घंटे के भीतर रायवाला पुलिस ने किया खुलासा! चोरी की गई बाइक बरामद, दो गिरफ्तार

ऋषिकेश से महेश पंवार की रिपोर्ट: रायवाला पुलिस ने नेपाली तिराहे के पास चोरी की घटना का खुलासा 24 घंटे के भीतर ही कर दिया। पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही चोरी की बाइक भी बरामद कर ली है। दोनो आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गौरतलब है कि भट्टा कॉलोनी गढ़ी श्यामपुर निवासी चंद्रप्रकाश सिंहवाल पुत्र नंदराज ने रायवाला थाने पहुंचकर अपनी बाइक चोरी की सूचना पुलिस को दी थी।
पीड़ित के अनुसार वह अपनी बजाज एवेंजर संख्या यूके 14 ए 3825 पर किसी कार्य के लिए नेपाली फार्म आया हुआ था। पीड़ित के अनुसार उसने अपनी मोटरसाइकिल सौंग नदी किनारे खड़ी की थी लेकिन 15 मिनट बार जब वह वापस आया तो उसकी बाइक वहां नही थी। काफी तलाशने के बाद भी बाइक का पता नही चला।
वहीं तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले का खुलासा करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान टीम ने पूर्व में वाहन चोरी करने वालांे और जेल से रिहा होने वाले लोगों को भौतिक सत्यापन किया। जांच के दौरान करीब एक दर्जन एसे लोगों के पूछताछ की गयी। इसी क्रम में दूसरी टीम घटनास्थल के आसपास और चैराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी रही।
पुलिस ने करीब 50 से अधिक कैमरों की फुटेज चेक की। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर सूचना मिली कि नेपाली तिराहे के समीप संदिग्ध व्यक्तियों के होने की सूचना दी गयी। मुखबिर ने बताया कि संदिग्ध फिर किसी वारदात को अंजाम देने पहुंचे है। सूचना मिलते ही टीम तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों संदिग्धों को धर दबोचा। थाने लाने के बाद दोनों से पूछताछ की गयी।
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की पहचान अंकुश कुमार उर्फ हनी पुत्र मूलचंद सिंह निवासी ग्राम मुकीमपुर थाना कोतवाली शहर बिजनौर उत्तर प्रदेश, हाल निवासी आनंद विहार कॉलोनी डेंसो चैक रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार और प्रिंस कुशवाहा उर्फ प्रियांशु पुत्र रामखिलावन निवासी मुल्की नगर रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपियों से चोरी की बाइक बरामद की ली गयी है।
थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रायवाला अमरजीत सिंह रावत, वरिष्ठ उपनिरीक्षक, राम नरेश शर्मा, उपनिरीक्षक विनोद कुमार, कांस्टेबल सचिन सैनी और कांस्टेबल दिनेश महर शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *