Skip to content
ब्यूरो रिपोर्ट हैदराबाद: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले सिडनी टेस्ट मैच के लिए मेहमान टीम इंडिया ने अपनी अंतिम ग्यारह का एलान कर दिया है. बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के जरिए तीसरे टेस्ट के लिए टीम की घोषणा की. टीम में दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की वापसी देखने को मिली है, वहीं पहले दो मुकाबलों में खराब फॉर्म से गुजरने वाले मयंक अग्रवाल को टीम से बाहर किया गया है.
मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल होकर पूरी सीरीज से बाहर होने वाले तेज गेंदबाज उमेश यादव के स्थान पर टीम में युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को शामिल किया गया है. बताते चलें कि, सैनी को पहली बार टेस्ट की प्लेयिंग इलेवन में जगह दी गई है और सिडनी टेस्ट के साथ वो अपने टेस्ट करियर की शुरूआत करेंगे.
सिडनी टेस्ट के लिए भारत की अंतिम एकादश: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, मुहम्मद सिराज.