Skip to content
डोईवाला से जावेद हुसैन की रिपोर्ट: भारत बंद के किसानों के आह्वान को डोईवाला में समाजवादी पार्टी ने भी समर्थन किया, और प्रदर्शन करते हुए भारत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, और किसान बिल की प्रतियां जलाकर अपना विरोध जताया। आज देश भर में किसान आंदोलन के समर्थन में किसान नेताओं ने भारत बंद का आह्वान किया था, जिसका उत्तराखंड में भी प्रभाव देखने को मिला।
डोईवाला में भी किसान आंदोलन के समर्थन में किसान बिल के खिलाफ तमाम राजनीतिक और गैर राजनीतिक संगठनों ने विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया, और भारत सरकार तथा कृषि मंत्री से किसान बिल को वापस लेने की मांग की। समाजवादी पार्टी डोईवाला के नेताओ ने किसान बिल की खामियां बता बताकर चीनी मिल गेट पर किसान बिल की प्रतियां जलाकर अपना विरोध प्रकट किया।
समाजवादी पार्टी के नेता फुरकान कुरैशी ने कहा कि कल उत्तर प्रदेश में समाजवादी के आंदोलन पर योगी सरकार ने जो कुठार घात किया, और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश व प्रताप यादव को गिरफ्तार किया, हम उसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं, और किसान बिल को वापस लेने के लिए किसान आंदोलन का समर्थन करते हैं।