अंतर्राष्ट्रीयबिज़नेसमनोरंजनराष्ट्रीयहेल्थ

सुपरस्टार रजनीकांत ने राजनीति को लेकर की ये घोषणा! 2 दशक से इंतजार कर रहे फैैन्स…

ब्यूरो रिपोर्ट: तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला राजनीति में न आने का फैसला किया है। अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटे रजनीकांत ने फैंस से माफी मांगते हुए कहा कि वह अब अपनी पार्टी लॉन्च करने का फैसला वापस लेते हैं। रजनीकांत ने कहा कि बीमारी ने बहुत कुछ सिखा दिया।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जनता के लिए काम करते रहेंगे। तमिलनाडु में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए रजनीकांत के इस फैसले को काफी अहम माना जा रहा है।
बता दें कि पिछले हफ्ते ही ब्लड प्रेशर में हाई होने के चलते रजनीकांत को हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार को वह डिस्चार्ज होकर लौटे।

अस्पताल से जारी हेल्थ बुलेटिन में कहा गया है कि अब उनकी हालत पहले से काफी बेहतर है। उन्हें किसी तरह की गंभीर समस्या नहीं है। हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें अभी बेड रेस्ट की सलाह दी है। साथ ही तनाव से दूर रहने को कहा है।

सुपरस्टार रजनीकांत ने इसी महीने की शुरुआत में राजनीति में अपनी एंट्री की आधिकारिक घोषणा की थी। उनके फैन्स इस घोषणा का 2 दशक से इंतजार कर रहे थे लेकिन खराब स्वास्थ्य आढ़े आ रहा था। रजनीकांत ने यह भी कहा था कि उनकी पार्टी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भी उतरेगी।

रजनीकांत की इस घोषणा के बाद से ही तमिलनाडु की राजनीति में हलचल तेज हो गई थी। बीजेपी ने रजनीकांत के साथ समझौते के लिए सभी विकल्प भी खोल दिए थे। यह भी कहा जाने लगा था कि तमिलनाडु को बीजेपी की सीएम चेहरे की तलाश भी पूरी हो जाएगी। इससे तमिलनाडु के दूसरे दल सत्ताधारी AIADMK और डीएमके की टेंशन बढ़ गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *