उत्तराखंड

भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गोष्ठी का आयोजन! भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अर्पित की श्रद्धांजलि

लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: लालकुआं में भारतीय जनता पार्टी समेत कई संगठनों ने बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि को परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं एक गोष्ठी का आयोजन भी किया जिसमें कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें याद किया। यहां लालकुआं वार्ड नंबर एक स्थित अम्बेडकर पार्क में भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ, भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक नवीन चन्द्र दुम्का ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने आजादी के बाद देश को एकसूत्र में पिरोकर एक नयी ताकत के रूप में उभरने का मार्ग प्रशस्त करने के लिये ऐसे संविधान का निर्माण किया जो विश्व के लिये मिसाल बन गया। बाबा साहेब केवल दलितों के नेता नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र के नेता थे।

देश की सेवा के लिए भारत बाबासाहेब का हमेशा आभारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा के छः मुख्य कार्यक्रमों में से एक कार्यक्रम बाबा साहब की पुण्यतिथि है जिस पर सभी भाजपा कार्यकर्ता बाबा साहब के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं ।
उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसा संगठन है जो बाबा साहब के आदर्श पर चल रहा है इस दौरान सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब को पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

इस मौके पर प्रमुख रूप पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार चौहान, मंडल महामंत्री राजकुमार सेतिया, वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला, दीवान सिंह बिष्ट ,मनोज मौर्या ,अजय यादव, मुकेश सिंह, बॉबी संम्भल, पंकज पांडे, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *