देहरादून-कोरोना का कहर जारी आज 618 नए व ,24 घंटे के भीतर 10 लोगों की मौत
ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून: कोरोना वायरस वैश्विक महामारी का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं देश-दुनिया में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
दरअसल शुक्रवार को प्रदेश में 618 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 76,893 पहुंच गया है, जबकि 69,831 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, अब तक 1273 लोगों की मौत हो चुकी है।
बता दें कि प्रदेश में अभी भी 4994 एक्टिव केस हैं। वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 76,893 पहुंच गया है। बीते 24 घंटे के भीतर 10 लोगों की मौत हुई है।
राज्य में कोरोना संक्रमितों का रेट पहुचा 90.82 प्रतिशत
राज्य में अभी तक 1273 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की हो चुकी है मृत्यु।
राज्य मे अभी तक 1319438 सैम्पल की रिपोर्ट आ चुकी है निगेटिव।
16946 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट आना अभी बाकी।
जबकि आज 15401 सैम्पल की रिपोर्ट आई है निगेटिव।
आज टेस्टिंग के लिए लैब में भेजे गए 14358 सैम्पल।
आइए एक नजर डालते हैं,लेटेस्ट रिपोर्ट के कोरोना पॉजिटिव के जिलेवार आंकड़ो पर………
देहरादून – 239
नैनीताल – 93
हरिद्वार – 48
चमोली – 40
अल्मोड़ा – 39
पौड़ी – 34
पिथौरागढ़ – 33
यूएसनगर – 21
टिहरी – 20
उत्तराकाशी – 18
रुद्रप्रयाग – 13
बागेश्वर – 13
चंपावत – 07