पशुपालन विभाग ने किया बुरास्वा गांव में जागरूकता शिविर आयोजित
विकासनगर। पशुपालन विभाग की ओर से बुरास्वा गांव में जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इसमें विभागीय अधिकारियों ने पशुपालकों को पशुपालन सहित पशुधन बीमा, पशुओं की बीमारियों और उनके उपचार की जानकारी दी। शिविर में पशुपालकों को पशुओं के लिए निशुल्क दवा भी प्रदान की गई। बुधवार सुबह गांव में आयोजित पशुपालन विभाग के शिविर का शुभारम्भ पशु चिकित्साधिकारी चकराता डॉ. पूर्णिमा ने किया। उन्होंने पशुपालकों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए पशुपालन और पशुओं में होने वाली बीमारियों आदि की विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने ग्रामीणों को पशुपालन के प्रति प्रेरित करते हुए पशुपालन के क्षेत्र में सरकार और विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी। इस दौरान पशुपालकों को पशुओं के लिए मिनरल, प्रोटीन पाउडर, कीड़ों की दवा, दर्द के इंजेक्शन आदि भी बांटे गये। इस मौके पर नरेश रावत, प्रशांत, कुलभान सिंह, महेन्द्र सिंह, आनंद सिंह, शेर सिंह, पूरण सिंह आदि मौजूद रहे।