उत्तराखंडमनोरंजन

NEW YEAR कैसे होगा HAPPY: डॉ अफ़रोज़ इकबाल

डोईवाला से जावेद हुसैन की रिपोर्ट: शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अफ़रोज़ एकबाल का कहना है कि सिर्फ हैप्पी न्यू ईयर बोलने से हर चीज़ हैप्पी नहीं होती है बल्कि जीवन में हैप्पी लाने के लिए अहम बातों पर ध्यान देने की ज़रूरत है कि पिछले वर्ष आपने क्या क्या ,अपना मूल्यांकन ज़रूर करें,आप अपने कार्यों से संतुष्ट हैं कि नहीं। अगर आपने पिछले वर्ष योजनाबद्ध कार्यों को किया तो आपका NEW YEAR हैप्पी ही होगा, अगर पिछले वर्ष कुछ नहीं किया तो अब एक प्लान बनाइए की अगला साल हैप्पी हो।
मान लीजिए आपको IAS,PCS, GROUP C, ARMY , POLICE या किसी भी कंपटीशन की ताययारी कर रहे हैं तो एक प्लान बनाइए ,किया पढ़ना है ,कब कब कितना सिलेबस पढ़ना है,पूरे साल में क्या कब कैसे पढ़ना है ।
उसकी योजना बना लीजिए और उसको गतिविधि में शामिल कीजिए। जब आप सफल हो जाएंगे तो हर पल आपका हैप्पी होगा, हर दिन होली,हर रात दीवाली,हर दिन ईद ही ईद है आपके लिए। अगर आप अपने जीवन में कुछ नहीं करते यूं ही सालों साल गुजार कर अगर सफल नहीं होते हैं तो आपका कोई भी वर्ष हैप्पी नहीं होगा।
विद्यार्थीओं के लिए सही योजना बना कर उसपर चलना महत्त्वपूर्ण है ।इस हेतु विद्यार्थीयों के लिए Career Guide Dr Afroze eqbal/ QUIZ Guru Dr Afroze eqbal पे क्रमबद्ध एवम् वैज्ञानिक तरीके से किसी भी कंपटीशन का प्लान बना कर ,वीडियो को लिखें,पढ़ें,बार बार सुनें।
IAS,PCS, GROUP C,ARMY, POLICE, किसी भी कंपटीशन की तयारी एक योजना के अनुसार करें।में उम्मीद करता हूं कि आप की यह योजना आपके NEW YEAR को HAPPY ज़रूर बनाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *