Skip to content
ऋषिकेश से महेश पंवार की रिपोर्ट: ऋषिकेश के प्रतीतनगर निवासी हवलदार पूरण बहादुर क्षेत्री, पुत्र स्व करण बहादुर क्षेत्री, सैकेंड नाइन गोरखा रेजीमेंट का कल सुबह निधन हो गया। बताया जा रहा है कि परेड के दौरान दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ। मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर सेना के वाहन से उनके प्रतीतनगर स्थित उनके आवास पर पहुंचा। जहाँ शहीद के अंतिम दर्शन के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा।
वहीं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी शहीद के घर परिवार से मिले और उनको शांतवना दी। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी। जिसके बाद शहीद के पार्थिव शरीर को हरिद्वार स्थित घाट पर ले जाया गया जहाँ सैन्य सम्मान के साथ उनको अंतिम विदाई दी गई।