Skip to content
ब्यूरो रिपोर्ट: ‘त्वचा को भूखा रखना’ सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा। लेकिन आज से दस साल पहले इस हैक को जापान में शुरू किया गया था। जिसमें स्किन के ऊपर किसी भी तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से रोका जाता है। वैसे भी जापान और उत्तरी एशिया की महिलाओं की त्वचा बहुत ही ज्यादा मुलायम और कोमल होती है। ये महिलाएं अपनी त्वचा का ख्याल रखने के लिए बेहद पारंपरिक चीजों का इस्तेमाल करती हैं। त्वचा को भूखा रखना यानी कि स्किन फास्टिंग में लोग अपनी त्वचा को डिटॉक्स होने के लिए और सांस लेने का मौका देते हैं। जिससे चेहरे पर प्राकृतिक निखार आता है। तो चलिए जानें कैसे होती है स्किन फास्टिंग।
क्या होता है स्किन फास्टिंग से
स्किन फास्टिंग में कुछ दिनों के लिए हर तरह के ब्यूटी उत्पाद का प्रयोग बंद कर दिया जाता है। जिससे त्वचा को खुद से रिपेयर होने का मौका मिलता है। हम सभी चेहरे पर मॉइश्चराइजर से लेकर क्लींजर, टोनर, सीरम और ना जाने क्या-क्या त्वचा को खूबसूरत रखने के लिए लगाते हैं। लेकिन लगातार इनके प्रयोग से स्किन का प्राकृतिक सुरक्षा कवच कमजोर पड़ने लगता है। स्किन फास्टिंग करने से ये सुरक्षा कवच फिर से खुद को रिपेयर करता है और त्वचा की अंदर तक सफाई कर सारे टॉक्सिंस बाहर कर देता है।
कैसे होती है स्किन फास्टिंग
स्किन फास्टिंग में हर तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल बंद करना होता है। यहां तक की मॉइश्चराइजर भी। अपने हर तरह के स्किन केयर रूटीन को छोड़ देने से त्वचा खुद अपनी देखभाल करती है।
लेकिन ये सावधानी है जरूरी
स्किन फास्टिंग उन लोगों के लिए नुकसानदेह भी हो सकती है, जिनकी त्वचा पर मुहांसे और एक्ने की समस्या है। क्योंकि मुंहासे और एक्ने की वजह से आप अपने स्किन केयर प्रोडक्ट को नियम से लगाते होंगे। लेकिन जैसे ही स्किन फास्टिंग के लिए आप इन एंटी एक्ने प्रोडक्ट को छोड़ेंगे त्वचा पर मुंहासे निकलना शुरू हो जाएंगे। साथ ही त्वचा पर अतिरिक्त तेल रहने लगेगा। जिसकी वजह से स्किन को फायदे की जगह नुकसान होने का खतरा रहता है। स्किन फास्टिंग शुरू करने से पहले जान लें कि आपकी स्किन बिना किसी प्रोडक्ट के रह लेगी या नहीं। वैसे स्किन फास्टिंग में केमिकल वाले प्रोडक्ट खासतौर पर मेकअप को बंद करना जरूरी है। आप चाहे तो प्राकृतिक रूप से त्वचा को राहत पहुंचा सकती हैं। यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। त्वचा पर किसी भी तरह के प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की राय जरूरी है।